Meethi neem (Kadhi patta) ke 10 fayde - मीठी नीम (कढ़ी पत्ता) के दस फायदे - Hub Of Tips
Meethi neem (Kadhi patta) ke 10 fayde - मीठी नीम (कढ़ी पत्ता) के दस फायदे

Meethi neem (Kadhi patta) ke 10 fayde - मीठी नीम (कढ़ी पत्ता) के दस फायदे

Share This
Meethi neem (Kadhi patta) ke 10 fayde - मीठी नीम (कढ़ी पत्ता) के दस फायदे


मीठी नीम यानी कढ़ी पत्ता मे कुछ विशेष गुण पाए जाते हैं जिसे प्रयोग करने से कुछ हद तक अपनी शारीरिक मुश्किलों को कम किया जा सकता है | 

  • उच्च रक्तचाप वाले व्यक्ति को हर रोज़ 7 - 8 पत्ते चबा कर खाने चाहिए जिस से उसका उच्च रक्तचाप नियंत्रित हो सकता है |

  • इन पत्तियों को शाम के समय चबाने से शरीर मे वशिस्त प्रकार की सफुर्ती तथा उतेजना का संचार होता है | एक प्रकार से यह प्राकर्तिक एंटी-ऑक्सीडेंट की भांति होता है |

  • यह दिल की बिमारियों से बचाता है |

  • अनीमिया रोगियों के लिए फायदेमंद है |

  • लीवर को सुरक्षित रखता है |

  • नाक और सीने से कफ़ का जमाव कम करता है |

  • यह मोटापा कम करने मे भी काफी फायदेमंद है |

  • डायबिटीज को भी कंट्रोल करता है |

  • इसको पीस कर घावों और एक्जिमा पर लगाने से फायदा होता है |

  • नेत्र रोगों मे कढ़ी पत्ता का पाउडर बना कर लेने से फायदा होता है |

No comments:

Post a Comment

Pages