Sugar Control Tips - शुगर कंट्रोल टिप्स - Hub Of Tips
Sugar Control Tips - शुगर कंट्रोल टिप्स

Sugar Control Tips - शुगर कंट्रोल टिप्स

Share This
Sugar Control Tips - शुगर कंट्रोल टिप्स



कई लोग डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए काफी मेहनत करते हैं | यहाँ तक के अपनी सारी पसंदीदा चीज़ों से भी मुह मोड़ लेते हैं और फिर भी डायबिटीज है की  कंट्रोल नहीं होती | अगर यह आपकी भी समस्या है तो नीचे दिए हुए टिप्स को जरूर अपनाएं :-


  • कच्चे केले की सब्जी बना कर खाएं | 

  • शेह्तूत की पतियों को चबा कर खाने से शुगर कंट्रोल होती है |

  • दाल चीनी भी शुगर को कम करती है |

  • मेथी के दानों को पानी मई भिगो कर उसका पानी पीने से शुगर कंट्रोल होती है |

  • किसी भी रूप मई आंवले का प्रयोग करने से शुगर लेवल कम होता है |

  • करेले का जूस पीने से शुगर लेवल कम होता है |

  • आम के पत्तों को पानी में डाल कर रात भर भिगो कर पीने से या फिर पाउडर के रूप मे लेने से शुगर लेवल कम होता है |



No comments:

Post a Comment

Pages