Chehre ki Tazgi ke lie Gharelu Tips - चेहरे की ताज़गी के लिए घरेलू टिप्स - Hub Of Tips
Chehre ki Tazgi ke lie Gharelu Tips - चेहरे की ताज़गी के लिए घरेलू टिप्स

Chehre ki Tazgi ke lie Gharelu Tips - चेहरे की ताज़गी के लिए घरेलू टिप्स

Share This


आजकल के सौन्दर्य प्रसाधन चेहरे में चमक लाने का कम फौरी तौर पैर ही करते हैं | इनका अतिअधिक इस्तेमाल चेहरे की कांति को कम कर सकता है | डॉक्टरों का भी यह मानना है की इन सौंदर्य प्रसाधनो  के कई साइड इफ़ेक्ट भी हैं |अगर आप चाहती हैं कि आपके चेहरे में पराकृतिक ताजगी बनी रहे तो घर पर ही सौन्दर्य प्रसाधन बनाए

  • अगर आपको प्रदूषण भरे माहौल  से गुजरना पड़ता है दो टी स्पून शहद में एक टी स्पून ग्लिसरीन मिला लें | इस मिश्रण से सप्ताह में तीन चार दिन हल्के हाथों मालिश करें | कुछ देर पश्चात ठंडे पानी से चेहरा धो डालें |
  • थोडा सा जों का आटा लेकर इसमें इतना पानी मिलाएं कि गाढ़ा पेस्ट बन जाये |इस पेस्ट को चेहरे पैर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें  और फिर चेहरा धो लें |
  • आधा केला लेकर मसल लें,इस में थोडा सा दही व तीन टी स्पून शहद  मिलाकर पेस्ट बना लें | इस पेस्ट को चेहरे  पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें | तत्पश्चात चेहरा धो डालें |
  • चार टेबल स्पून  मकई का आटा लेकर पानी में घोल लें | इस मिश्रण में थोड़ा सा खट्टा दही लेकर मिला लें |तैयार मिश्रण को चेहरे के साथ साथ हाथों में भी लगा सकतीं हैं|
  • आधा खीरा कुचल लें इस में एक टेबल स्पून दही ,एक  टेबल स्पून शहद मिला लें | इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें|चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें |जब अच्छी तरह सूख जाये तो ठंडे पानी से धो डालें|
  • दो तीन बादाम लेकर कच्चे ढूध में घिस लें इस में एक टेबल स्पून शहद मिला लें |इस पेस्ट को चेहरे पर हलके हाथों से मलें | करीब आधे घंटे बाद चेहरा साफ़ कर लें|
  • एक टेबल स्पून शहद में आधा निम्बू का रस ,दो टेबल स्पून दही और अगर आप अंडा खाती हैं तो अंडे का सफ़ेद भाग मिला लें | इस मिश्रण को चेहरे पर  लगाकर कुछ देर बाद साफ़ पानी से चेहरा साफ़ कर लें

No comments:

Post a Comment

Pages