Beauty Bath Tips - ब्यूटी बाथ के लिए टिप्स - Hub Of Tips
Beauty Bath Tips - ब्यूटी बाथ के लिए टिप्स

Beauty Bath Tips - ब्यूटी बाथ के लिए टिप्स

Share This


  • सोडा बाथ :- लगातार धूप में रहने से त्वचा झुलस जाती है | ऐसे में सोडा बाथ आपकी त्वचा में ठंडक पहुंचाएगा और धूप से जली त्वचा के लिए सोडा बाय-कार्बोनेट से स्नान करें |

  • हर्ब बाथ :- गेंदे  की पत्तियां ,संतरे या निम्बू के छिलके या तुलसी जो भी मिले उसे पानी में  डाल कर नहायें |

  • प्रोटीन बाथ:- नहाने के पानी में दूध मिला कर नहायें 

  • लेमन बाथ :-नींबू के रस की कुछ बूंदे पानी में डालकर नहायें |

  • विंटर बाथ :- सरसों पीस कर उबटन बना कर नहाने से पहले शरीर की मसाज करें और फिर नहायें |

  • क्लीजिंग बाथ :- नहाने के पानी में ढेर सारा नमक मिला कर नहायें | 

  • रिलैक्सिंग  बाथ :- विनेगर (सिरका) को पानी में मिला कर नहायें |

No comments:

Post a Comment

Pages